रुपईडीहा(बहराइच)। सशस्त्र सीमा बल व पुलिस जवानों की स्थानीय टीम ने एक युवक को 50 ग्राम स्मैक नेपाल ले जाते हुए गिरफ्तार किया है।इस संबंध में जानकारी देते हुए एस एस बी की 42वी वाहिनी रुपईडीहा बीओपी के इंचार्ज सहायक सेनानायक अनिल कुमार यादव ने बताया कि मंगलवार की रात 11:15 बजे एस एस बी के का0 संजय जैसवाल, मनोज त्रिपाठी, मुकेश कुमार वर्मा व शुभम कुमार तथा थाने के एस आई सतेंद्र कुमार यादव का0 वीरेंद्र कुमार गुप्ता व मनोज कुमार गोंड इंडो नेपाल बॉर्डर के पास भारतीय सीमा में स्थित आम के बाग में इस संदिग्ध युवक को रोक कर तलाशी ली ।इसके पैंट की जेब से 50 ग्राम स्मैक बरामद हुई।युवक की पहचान नूर हसन पुत्र स्व0अब्दुल हक़ निवासी चकिया रोड रुपईडीहा के रूप में हुई है। एन डी पी एस की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर युवक को जेल भेज दिया गया है।
रिपोर्ट -रईस