सपा संस्थापक मुलायम सिंह हुए कोरोना संक्रमित – NewsKranti

सपा संस्थापक मुलायम सिंह हुए कोरोना संक्रमित

admin
By
admin
1 Min Read

समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक मुलायम सिंह यादव कोरोना संक्रमित हो गए हैं और उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मुलायम यादव के पुत्र और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा,“माननीय नेताजी का स्वास्थ्य स्थिर है। आज कोरोना पॉजिटिव होने पर गुड़गांव के मेदांता में उन्हें स्वास्थ्य-लाभ के लिए भर्ती कराया था। हम वरिष्ठ डॉक्टरों के निरंतर संपर्क में हैं और समय-समय पर सूचित करते रहेंगे।”

इससे पहले पार्टी ने ट्वीट किया, “समाजवादी पार्टी संस्थापक आदरणीय नेताजी श्री मुलायम सिंह यादव जी की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के उपरांत चिकित्सकों की देख रेख जारी है। फिलहाल उनमें कोरोना के एक भी लक्षण नहीं हैं।”

- Advertisement -

मुलायम सिंह के अलावा उनकी पत्नी साधना की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

वार्ता

Share This Article