कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में मंगलवार की आधी रात काल बनकर आई। कल्याणपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पनकी रोड पर एक तेज रफ्तार मारुति स्विफ्ट डिजायर कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा मलबे में तब्दील हो गया। इस हृदयविदारक हादसे में बी.फार्मा की पढ़ाई कर रहे दो होनहार छात्रों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य छात्र जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं।
पार्टी के बाद लौट रहे थे दोस्त, रफ्तार बनी दुश्मन
मिली जानकारी के अनुसार, कार में सवार चारों दोस्त मूल रूप से कन्नौज जिले के रहने वाले थे। इनमें इंदरगढ़ के आर्यन यादव, पनियारी पुरवा के सत्यम पाल, सौरिक के आकाश यादव (25) और प्रथम पांडेय (24) शामिल थे। बताया जा रहा है कि चारों दोस्त रात में पार्टी करने के बाद नारायणा में अपने एक मित्र से मिलकर लौट रहे थे। पनकी नहर पार करने के बाद जैसे ही वे आवास विकास-3 के पास पहुंचे, अचानक कार का संतुलन बिगड़ गया और वह सीधे पेड़ में जा घुसी।
मौके पर मची चीख-पुकार, 100 की स्पीड में थी कार
प्रत्यक्षदर्शियों और सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, हादसे के वक्त कार की रफ्तार लगभग 100 किमी/घंटा के करीब थी। कार चला रहे प्रथम पांडेय की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, गंभीर रूप से घायल आकाश यादव ने रीजेंसी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घायलों में शामिल सत्यम पाल और आर्यन यादव का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है, जहाँ उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।
‘भाजपा नगर अध्यक्ष’ लिखे बोर्ड पर उठे सवाल
हादसे का शिकार हुई कार (रजिस्ट्रेशन: कृष्ण मोहन, निवासी पनकी) पर ‘भाजपा नगर अध्यक्ष’ लिखा हुआ था। घटना के बाद यह चर्चा का विषय बन गया है कि क्या यह कार किसी राजनीतिक रसूख वाले व्यक्ति की थी। पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में ले लिया है और इसके मालिकाना हक की जांच की जा रही है।
पुलिस की कार्रवाई और सीसीटीवी फुटेज
कल्याणपुर पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में हादसे की मुख्य वजह ‘ओवरस्पीडिंग’ (अत्यधिक गति) ही नजर आ रही है। सड़क किनारे लगे सीसीटीवी कैमरों में कार को तेजी से लहराते हुए पेड़ से टकराते देखा गया है। आसपास के निवासियों ने बताया कि धमाका इतना तेज था कि लोग घरों से बाहर निकल आए और अपनी जान जोखिम में डालकर कार के दरवाजे काटकर घायलों को बाहर निकाला।
