कानपुर। देश के प्रतिष्ठित संस्थान भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) कानपुर से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। यहाँ हॉस्टल नंबर-2 में रह रहे पीएचडी छात्र जयसिंह मीणा का शव उनके कमरे में फंदे से लटका मिला। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें छात्र ने सिर्फ “Sorry Everyone” लिखा है।
घटना का विवरण
राजस्थान के अजमेर निवासी गौरी शंकर मीणा के 26 वर्षीय पुत्र जयसिंह मीणा आईआईटी कानपुर में शोध छात्र थे। वह हॉस्टल नंबर-2 के कमरा नंबर-148 में रहते थे। सोमवार को जब काफी देर तक उनके कमरे का दरवाजा नहीं खुला, तो सहपाठियों को अनहोनी की आशंका हुई। छात्रों ने तुरंत इसकी सूचना संस्थान प्रबंधन और कल्याणपुर पुलिस को दी।
पुलिस ने जब दरवाजा तोड़ा, तो जयसिंह का शव पंखे के सहारे फंदे से लटका हुआ था। शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला है कि जयसिंह ने फांसी लगाने से पहले अपने हाथ की नस काटने की भी कोशिश की थी; उनकी कलाई पर चोट के गहरे निशान मिले हैं।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
जयसिंह के बड़े भाई सिद्धार्थ ने बताया कि उन्हें दोपहर करीब 12:30 बजे घटना की सूचना मिली। परिवार के अनुसार, 28 नवंबर से विंटर वेकेशन शुरू हो गई थीं और जयसिंह जल्द ही घर आने वाला था। उसकी मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मंगलवार को परिजनों के कानपुर पहुंचने पर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
