राजगढ़:- गौरतलब है कि पूर्व में मौसम विभाग की सूचना के अनुसार जिले वासियों को सूचित करते हुए 3 दिन लगातार भारी बारिश की चेतावनी दे दी गई थी जिसके चलते लगातार 24 घंटे से हो रही भारी बारिश से एक बार फिर अफरा तफरी मच गई है नदी नाले उफान की लहरों के साथ अपना भयंकर रूप दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। इसके पश्चात लगातार बारिश होने के कारण मोहनपुरा डेम के 10 गेट और कुंडालिया डैम के सात गेट खोलने पर इंद्र देवता ने मजबूर कर दिया। दूसरी ओर पुलिस प्रशासन भी अपन पेनी नजरे जमाए हुए हैं और चप्पे-चप्पे की खबर से जिले की जनता को सूचित कर रहे हैं साथ ही जिले के होनार पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा जी द्वारा राजगढ़ जिले की जनता से अपील करते हुए और समझाइश देते हुए नजर आए एसपी महोदय ने जिले की जनता को इस भारी बारिश के चलते अपने घर से बिना कारण ना निकलने की समझाइश दी है उनका कहना है कि समस्त जिले की जनता से मैं अपील करता हूं कि लगातार भारी बारिश होने के कारण जिले के जलाशय ऊपर की ओर बह रहे हैं जिससे इनके पास जाना और इन्हें पार करना बड़ी दुर्घटना को न्योता दे सकते हैं इसीलिए आप अपनी सुरक्षा घर की चारदीवारी में रहकर कर सकते हैं और जिले के जितने भी जलाशय हैं उनके पास भूल कर भी नहीं जाने की समझाइश दी गई है।
रिपोर्टर:- ठाकुर हरपाल सिंह परमार