पटना के होटल में ब्रिटिश अधिकारी की संदिग्ध मौत: कमरा नंबर 103 का रहस्य, वाई-फाई के लिए किया था आखिरी कॉल - NewsKranti

पटना के होटल में ब्रिटिश अधिकारी की संदिग्ध मौत: कमरा नंबर 103 का रहस्य, वाई-फाई के लिए किया था आखिरी कॉल

पटना के जक्कनपुर इलाके में स्थित होटल ग्रैंड शीला के कमरा नंबर 103 में एक रिटायर्ड ब्रिटिश अधिकारी का शव बरामद हुआ है। मृतक की पहचान अजय कुमार शर्मा के रूप में हुई है, जो मूल रूप से नालंदा के थे। मौत से पहले उनकी आखिरी गतिविधि वाई-फाई को लेकर थी, जिसके बाद उनका शव मिला।

admin
By
admin
3 Min Read
ख़बर एक नज़र में :
  • मृतक की पहचान: अजय कुमार शर्मा (80 वर्ष), रिटायर्ड ब्रिटिश अधिकारी।
  • घटनास्थल: होटल ग्रैंड शीला, कमरा नंबर 103, जक्कनपुर, पटना।
  • आखिरी संवाद: रविवार रात वाई-फाई की समस्या को लेकर होटल स्टाफ से बात की।
  • बरामदगी: ब्रिटिश पाउंड, पासपोर्ट और महत्वपूर्ण दस्तावेज़।
  • जांच: पुलिस ने होटल स्टाफ और सीसीटीवी फुटेज को रडार पर लिया है।

पटना:

बिहार की राजधानी पटना में एक विदेशी नागरिक की मौत ने सुरक्षा और होटल प्रशासन पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। जक्कनपुर थाना क्षेत्र के पॉश इलाके में स्थित ग्रैंड शीला होटल के कमरा नंबर 103 में मंगलवार को एक रिटायर्ड ब्रिटिश अधिकारी का शव मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान 80 वर्षीय अजय कुमार शर्मा के रूप में हुई है, जो इंग्लैंड के बिजली विभाग में बड़े पद से रिटायर हुए थे।

18 जनवरी से ठहरे थे होटल में

अजय कुमार शर्मा मूल रूप से बिहार के नालंदा जिले के रहने वाले थे, लेकिन सालों पहले वे इंग्लैंड में बस गए थे और वहां की नागरिकता ले ली थी। जानकारी के अनुसार, वे 18 जनवरी को पटना पहुंचे थे और होटल ग्रैंड शीला में रुके थे। रविवार की शाम करीब 4:30 बजे वे बाहर से घूमकर होटल लौटे थे। होटल कर्मियों ने बताया कि लौटने के बाद उन्होंने डिनर नहीं किया था और केवल कुछ फलों की मांग की थी।

वाई-फाई के लिए आखिरी कॉल और मौत का सन्नाटा

जांच में सामने आया है कि अजय कुमार शर्मा ने रविवार रात आखिरी बार होटल रिसेप्शन पर कॉल किया था। उन्होंने वाई-फाई काम न करने की शिकायत की थी। इसके बाद से ही उनका कमरा अंदर से बंद था। सोमवार सुबह जब काफी देर तक कमरे में कोई हलचल नहीं हुई और सफाईकर्मी के दरवाजा खटखटाने पर भी कोई जवाब नहीं मिला, तो होटल प्रशासन को शक हुआ।

- Advertisement -

उसी दौरान उन्हें रिसीव करने आए ड्राइवर ने भी बताया कि शर्मा जी फोन नहीं उठा रहे हैं। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने जब मास्टर की से दरवाजा खोला, तो बिस्तर पर अजय कुमार शर्मा का निर्जीव शरीर पड़ा मिला।

पुलिस जांच और विदेशी मुद्रा की बरामदगी

घटना की गंभीरता को देखते हुए सदर ASP अभिनव ने खुद मौके पर पहुंचकर जांच की। पुलिस को कमरे से अजय कुमार शर्मा का पासपोर्ट, कुछ जरूरी दस्तावेज, भारतीय मुद्रा और भारी मात्रा में ब्रिटिश पाउंड भी मिले हैं। पुलिस ने कमरे को सील कर दिया है और होटल के पिछले 10 दिनों के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि कमरे में उनसे मिलने कौन-कौन आया था।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

फिलहाल पुलिस इसे ‘संदिग्ध मौत’ मानकर चल रही है। शरीर पर किसी बाहरी चोट के निशान नहीं मिले हैं, जिससे कयास लगाए जा रहे हैं कि यह दिल का दौरा भी हो सकता है। हालांकि, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए PMCH भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह साफ हो पाएगी।

Share This Article