स्वरूप नगर ट्रक एक्सीडेंट: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार मामा-भांजे को कुचल दिया, मौके पर मौत – NewsKranti

स्वरूप नगर ट्रक एक्सीडेंट: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार मामा-भांजे को कुचल दिया, मौके पर मौत

स्वरूप नगर में देर रात दर्दनाक सड़क हादसा। तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार मामा-भांजे को रौंद दिया। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक को कोकाकोला चौराहे से कब्जे में लिया। मृतक शिवम शर्मा और मामा शिवाकांत पिछले दो महीने से बेकरी का काम कर रहे थे। परिवार ने पुलिस पर पैसों की वापसी में गड़बड़ी का आरोप लगाया। सड़क सुरक्षा और ट्रक रफ्तार पर सख्त निगरानी की जरूरत।

admin
By
admin
1 Min Read
Highlights
  • घटना: स्वरूप नगर, जीटी रोड, हैलट अस्पताल के पास।
  • समय: बुधवार देर रात, लगभग 2:30 बजे।
  • पीड़ित: शिवम शर्मा (25) और मामा शिवाकांत (27)।
  • दुर्घटना का कारण: तेज रफ्तार ट्रक और बाइक की टक्कर।
  • पुलिस कार्रवाई: ट्रक को कब्जे में लिया, शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे।
  • विवाद: परिवार का आरोप – पुलिस ने केवल 250 रुपये दिखाए, जबकि पीड़ित के पास 15-20 हजार थे।
  • व्यवसाय: मृतक दो महीने पहले ही बेकरी का काम शुरू कर रहे थे।

कानपुर के स्वरूप नगर थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात लगभग 2:30 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। जीटी रोड पर हैलट अस्पताल के दूसरे गेट के पास, तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार मामा-भांजे शिवम शर्मा (25) और शिवाकांत (27) को रौंद दिया। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने राहगीरों की सूचना पर कोकाकोला चौराहे के पास ट्रक को कब्जे में लिया और परिजनों को जानकारी दी। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

पीड़ित शिवम शर्मा और उनके मामा शिवाकांत दो महीने पहले ही बेकरी का व्यवसाय शुरू किए थे। परिवार ने बताया कि हादसे से पहले शिवम के पास 15-20 हजार रुपये थे, लेकिन पुलिस ने केवल 250 रुपये दिखाए।

- Advertisement -

चचेरे भाई आशुतोष शर्मा ने कहा कि हादसा मामा-भांजे डिब्बे खरीदने के लिए बाइक से जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी और भाग गया। यह घटना सड़क सुरक्षा और ट्रक रफ्तार पर कड़ी निगरानी की आवश्यकता को सामने लाती है।

Share This Article