देवरी में पक्षपात का आरोप तहसीलदार पर

admin
By
admin
1 Min Read

देवरी :- तहसील अंतर्गत परषोत्तम सिंह ,जानकीबाई और बाला नोरिया ने तहसीलदार पर बिना सूचना दिए बिना बात सुने अतिक्रमण का कहकर फाउंडेशन तोड़ने की बात कही और उनसे गाली गलौज तक की गई । इन लोगों का कहना है कि तहसीलदार छोटेलालगिरी महोदय ने सोची समझी साजिश के तहत सांठगांठ कर दुर्भाग्यपूर्ण कार्रवाई की है।

इससे हम लोग बेघर हो गए जिसका हम लोग विरोध करते हैं और निवेदन करते हैं कि ऐसे तहसीलदार को वहां से हटाया जाए जो कि डराते धमकाते हैं और दुर्भाग्यपूर्ण कार्यवाही भी करते हैं जिनसे हम मानसिक रूप से प्रताड़ित हुए कृपया कर उचित कार्यवाही की जाए और उन्हें वहां से हटाया जाए। हम लोगों को न्याय दिलाने की कृपा करें।

V सिलवानी विधायक रामपाल सिंह राजपूत ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया एसपी कलेक्टर को निर्देशित किया शीघ्र जांच करने के आदेश दिए।

रिपोर्ट राकेश मालवीय

Share This Article