नशेबाज ने मचाया उत्पात, पुलिस से भी की हाथापाई

admin
By
admin
2 Min Read

कानपुर। चकेरी के पटेल नगर में गुरुवार रात एक कर सवार नशेबाज ने जमकर उत्पाद मचाया। इस दौरान उसने मोहल्ले में भी मारपीट की। उसने महिलाओं से भी अभद्रता की हदें पार कर दीं। लोगों ने बताया कि नशेबाज ने उसने अपने पूरे कपड़े भी उतार दिए थे।

सूचना पर पहुंची पीआरबी उसे किसी तरह लेकर मेडिकल के लिए कांशीराम अस्पताल ले गई थी। यहां पर भी उसने जमकर उत्पाद मचाया और एक सब इंस्पेक्टर से हाथापाई की। पुलिस ने उसका मेडिकल कराया है। उससे पूछताछ की जा रही है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक चकेरी के पटेल नगर में गुरुवार देर शाम एक कर सवार पहुंचा और उसने एक घर के बाहर अपनी कार लगा दी। इससे उस घर का रास्ता बंद हो गया। इस पर परिवार के लोगों ने आपत्ति जताई, तो गाली-गलौज करने लगा। फिर उसने धीरे-धीरे लोगों से मारपीट शुरू कर दी। फिर उसने महिलाओं से बहुत अभद्रता की।

पीआरवी से भी उलझ गया युवक

मोहल्ले के लोगों ने उससे पहले समझने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माना। उसने इस दौरान अपने कपड़े तक उतार दिए। सबको देख लेने की धमकी देता रहा। सूचना पर पहुंची पीआरवी से भी वह उलझ गया। इस पर उसे उसकी ही कार से किसी तरह कांशीराम अस्पताल में लाया गया। यहां पर वह हंगामा करता रहा।

Share This Article