राजगढ़ जिले के माचलपुर में कोरोना महामारी की दस्तक,संकृमित क्षेत्र किया सील
राजगढ़ जिले का नगर माचलपुर जो कि आज तक कोरोना महामारी से बचा हुआ था ,,वहि आज नगर के वार्ड क्र.9 के ,प्रहलाद सिंह खंडेलवाल, के सुपुत्र ,प्रवेश खंडेलवाल, जिसकी लगभग उम्र 18 वर्ष है ,,
कोरोना पोजेटिव होने के कारण नगर नायब तहसीलदार नवीन चन्द्र कुम्भकार ,व,(सी,एम,ओ) डीपी दुबे ने नगर के इलाके को सील करते हुवे सभी नगर वासियो को सावधानी रखने की अपील की,,
रिपोटर:- होकम मालवीय