उत्तर प्रदेश :-: खतरों के खिलाड़ी अपने नाम सुना होगा। लेकिन प्रेमिका से मिलने के लिए एक प्रेमी किस तरह के खतरों से खेल जाता है। यह आपको आज यह खबर पढ़ कर पता चलेगा। मामला है उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जनपद के बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र का जहां बीते दिन बुधवार की रात एक प्रेमी अपनी शादीशुदा प्रेमिका के घर पहुंच गया। आहट होने पर प्रेमिका का पति जाग गया। उसके आने पर प्रेमी कमरे में कपड़े छोड़कर भाग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के कपड़े कब्जे में ले लिए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि थाना गजरौला क्षेत्र के गांव निवासी युवक बुधवार की रात लगभग 12 बजे बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र में अपनी प्रेमिका के घर पर पहुंचा। उसने अपनी बाइक घर के बाहर खड़ी कर दी। प्रेमिका ने दरवाजा खोलकर प्रेमी को घर में बुला लिया। इस बीच मकान की पहली मंजिल पर बने कमरे में सोया प्रेमिका का पति लघुशंका करने के लिए उठा।
प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में थी पत्नी
बाथरूम के लिए उठा पति और बिगड़ गया मामला
यहां शादीशुदा प्रेमिका और उसके प्रेमी प्यार भरा मिलन चल रहा था। लेकिन तभी पति की आंख खुल गई। पत्नी को बिस्तर पर न देखकर वह नीचे आया तो कमरे में देखा तो दंग रह गया। उसकी पत्नी प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में थी। प्रेमिका के पति को देखकर प्रेमी के भी होश उड़ गए। वह कपड़े छोड़कर अर्धनग्न हालत में भाग खड़ा हुआ। शोर-शराबा सुनकर पड़ोसी इकट्ठा हो गए। पति ने पत्नी को काफी बुरा-भला कहा। प्रेमी की पैंट की जेब में मिले कागजात से ही उसकी पहचान हुई।
इस मामले की पुलिस को नहीं दी तहरीर
बृहस्पतिवार को लोगों के पूछने पर गृह स्वामी ने बताया कि युवक ने घर में घुसकर चोरी की कोशिश की। इधर, मामला संज्ञान में आने पर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की और युवक द्वारा छोड़ा गया सामान कब्जे में ले लिया। कोतवाल संजीव शुक्ला ने बताया कि युवक को बुलाया जाएगा। फिलहाल इस मामले में तहरीर नहीं मिली है।