मुंबई। विदेशों में दोनों कीमती धातुओं में रही नरमी से घरेलू वायदा बाजार में भी आज इन पर दबाव रहा। घरेलू वायदा बाजार एमसीएक्स में सोना वायदा 93 रुपये यानी 0.18 प्रतिशत चढ़कर 51,014 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। सोना मिनी भी 0.20 प्रतिशत की गिरावट के साथ 51,063 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। इस दौरान चाँदी वायदा 309 रुपये यानी 0.49 प्रतिशत टूटकर 62,789 रुपये प्रति किलोग्राम और चाँदी मिनी 0.47 प्रतिशत फिसलकर 62,809 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में डॉलर में रही मजबूती से पीली धातु पर दबाव रहा। सोना हाजिर 3.25 डॉलर फिसलकर 1,921 डॉलर प्रति औंस रह गया। चाँदी हाजिर भी 1.45 डॉलर टूटकर 25.01 डॉलर प्रति औंस पर आ गई। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा 1.70 डॉलर की गिरावट में 1,927.20 डॉलर प्रति औंस बोला गया।
वार्ता