फतेहपुर :- जनपद के औंग थाना क्षेत्र से मात्र 20 कदम दूरी पर चोरों ने लाखों का माल पार कर दिया। देर रात अंधेरे में चोरों ने शटर तोड़कर तीन दुकानों को निशाना बनाया।
सीताराम वस्त्रालय से 195000 रुपए नगद उड़ाए तथा फौजी ट्रेडर्स की दुकान से नकप लगाते हुए अतुल कुमार ट्रेडर्स की दुकान पहुंचे जहां पर भी शटर काटकर नगद कैश ले गए।
चोरी करने से पहले ही चोरों ने दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे के तार काट दिए। नवागंतुक थाना प्रभारी बृजेश बहादुर सिंह ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया तथा इस संबंध में बताया कि मामला संज्ञान में लिया गया है। तहरीर मिलने के पश्चात कार्यवाही की जाएगी।
रिपोर्ट शोभित शुक्ला