कल्याणपुर में सक्रिय हुए चोर, सूने घर में की लाखों की चोरी – NewsKranti

कल्याणपुर में सक्रिय हुए चोर, सूने घर में की लाखों की चोरी

admin
By
admin
2 Min Read

KANPUR: कल्याणपुर में चोरों की मंडली ने सुने पड़े घर को अपना शिकार बना लिया। चोरों ने लाखों का माल पार कर दिया। सूचना पर पहुंचे गृहस्वामी ने पुलिस को सूचना दी। कल्याणपुर के सरस्व्ती विहार गुप्ता सोसाइटी इंद्रा नगर में रहने वाले विजय कुमार लसबार एंड कैफे होटल गुरुदेव पैलेस के पास काम करते हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक विजय अपने चार माह के बीमार बच्चे को पत्नी मनीषा के साथ अपनी ससुराल 18 तारीख को डॉक्टर को दिखाने रानी घाट अपनी ससुराल गए थे। डॉक्टर को दिखाने के बाद वहीं से होटल चले गये।

गुरूवार की सुबह अपने घर सरस्वती बिहार में आए मेन गेट खोलकर अंदर पहुंचे कमरे तो देखा ताला टूटा हुआ था । कमरे में रखी अलमारी और उसका लाकर भी टूटा मिला व पूरे घर का सामान अस्त-व्यस्त था लॉकर से करीब साढे तीन लाख रुपए कीमत का गोल्ड वा सिल्वर जिसमें कई चांदी के सिक्के वह कैश 15000 रुपए गायब थे। चोर कमरे में रखा सैमसंग का टीवी सोनी होम थिएटर भी चोर चुरा ले गए।

चोर बगल के निर्माणाधीन प्लांट की तरफ से छत के ऊपर बने जीने के गेट का ताला तोड़कर घर में दाखिल हुए थे विजय कुमार ने घटना की सूचना 112 नंबर पर दी पुलिस ने आकर तफसीर के दौरान आसपास के घरों में लगी सीसीटीवी की जांच कर रही है।

- Advertisement -
Share This Article