कानपुर। दिल्ली में हुए बम धमाके के बाद कानपुर पुलिस भले ही मुस्तैद नजर आ रही हो, लेकिन कानपुर पुलिस के भय का आलम यह है कि नई उम्र के चोरों ने भी पुलिस की नाक के नीचे से दुकानों के ताले तोड़कर लाखों का माल पार दिया।
घटना उस्मानपुर पुलिस चौकी से 100 मीटर के दायरे पर स्थित वसंत विहार चौराहे की है, जहाँ साल से कम उम्र के लग रहे दो चोरों ने लाइन से दुकानों के शटर के ताले तोड़ कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
मेन हाईवे की दुकानों को बनाया निशाना
चोरों ने वारदात को ऐसी जगह अंजाम दिया है, जहाँ कानपुर सागर हाईवे और कानपुर दिल्ली हाईवे आपस में मिलते है। अमूमन इस जगह पर स्थित वसंत विहार चौाराहे पर मौरंग भरी ट्रक का हैवी लोड होने के कारण दिन रात भारी ट्रैफिक होता है जिससे पूरे समय यहाँ पुलिस कर्मी तैनात रहते है। वहीं वारदात स्थल के ठीक सामने अखबार वितरण केंद्र है जहाँ 3 बजे से अखबार की गाड़ियाँ आने लगती है।
ऐसे में सवाल उठता है कि जब पूरा शहर रेड एलर्ट पर है और इस हालत में चोरों ने इतनी बड़ी संख्या में ताले तोड़ दिये तो ऐसे पुलिस कर्मी कोई बड़ी अनहोनी होने से कैसे रोक पायेंगे ?
कैमरे में कैद हुए चोर
जिन दुकानों का ताला तोड़ा गया है उनमें से एक दुकान में चोरों की साफ तस्वीर कैद हुई है। सीसीटीवी फुटेज में चोर दुकान के काउंटर के लॉक तोड़ते नजर आ रहे है, वहीं चोरों ने कुछ दुकानों से कैमरों के डीवीआर भी पार कर दिये, जिससे उनकी पहचान छिपी रहे।



