बांदा :- जनपद में रोड हादसे के चलते प्रवासी मजदूरों की रोड दुर्घटना में तीन की मौत 40 घायल मृतक का नाम अमर सिंह पुत्र गोला बर्मा दूसरी मृतिका का नाम छतिया पत्नी गोला बर्मा यह दोनों मां और बेटा है।
एक मृतक दूसरे गांव का है मृतक की उम्र 40 साल मृतिका की उमर 60 साल ग्राम चूका पुरवा थाना बिसंडा के मूल निवासी हैं घटना गुड़गांव की है परिजनों ने बताया गुड़गांव में ईटा का काम बैठने का करते थे मारुति बनाती थी वही ईटा पाथने का हम लोग काम करते थे।
क्रोना महामारी के चलते लॉकडाउन में काम बंद हुआ हम लोग गए मालिक से पैसा मांगे और वहां से ठेला में सब लोग चल दिए जब भट्ठा से बाहर गुड़गांव में आए गुड़गांव में आमने-सामने की टक्कर पर दो की मौत 35 से 40 आदमी घायल हो गया।
जब हम वहां से मृतक अपनी लड़की को लेकर के घर आए घर पहुंचे और लाश को उतारने लगे बूढ़ी मां जो घायल थी घर पहुंचते हुए दरवाजे के बाहर वह भी खत्म हो गई आज उसका दोनों का पीएम करवा रहे हैं । ज़ोन