नौबस्ता बाईपास पर लगा ट्रैफिक डायवर्जन, नौबस्ता रैंप से उतर कर जाना होगा रामादेवी – NewsKranti

नौबस्ता बाईपास पर लगा ट्रैफिक डायवर्जन, नौबस्ता रैंप से उतर कर जाना होगा रामादेवी

admin
By
admin
1 Min Read

कानपुर। लखनऊ एलिवेटेड सड़क निर्माण के चलते रामादेवी फ्लाईओवर पर बड़े ट्रकों एवं माल वाहनों का फतेहपुर रोड पर डायवर्जन हो रहा है। इसकी वजह से रामादेवी से नौबस्ता के बीच फ्लाईओवर पर यातायात का दबाव बढ़ गया है। लगातार जाम की स्थिति बन रही है।

जाम से लोगों को बचाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने अब सचेंडी- भौंती बाईपास की तरफ से आने वाले यात्री वाहनों, कार, एम्बुलेंस के लिए एडवाइजरी जारी की है। इसके तहत ऐसे वाहन नौबस्ता रैंप से नीचे उतरकर यशोदानगर चौराहा, श्यामनगर चौराहा, रामादेवी सर्विस रोड होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस जगह-जगह साइनेज बोर्ड भी लगाएगी।

Share This Article