कानपुर। नौबस्ता सागर हाइवे पर हुए सड़क हादसों में ट्रैफिक होमगार्ड समेत 2 की मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने परिवार वालों को सूचना दी। मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर एक्सीडेंट करने वाले वाहनों की तलाश शुरु कर दी है।
बिधनू थाना क्षेत्र के भारू गांव निवासी देवेंद्र सिंह ट्रैफिक होमगार्ड थे। परिवार में पत्नी सीमा व तीन बेटियां हैं। बुधवार शाम को देवेंद्र ड्यूटी करके बाइक से गांव जा रहे थे। वह बाइक से बौद्ध नगर मेट्रो स्टेशन के पास पहुंचे थे, तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने उन्हें टक्कर मार दी। इससे वह उछलकर सड़क पर गिरा और डंपर की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं दूसरा सड़क हादसा मछरिया तिराहा पर हुआ। यहां पर उन्नाव के शुक्लागंज के नाथूखेड़ा निवासी शरद शुक्ला की मौत हो गई। वे एक प्राइवेट कंपनी में सीनियर फील्ड एक्जीक्यूटिव के पर कार्यरत थे। परिवार में पत्नी प्राची और दो बेटे अक्षत व विविध हैं। प्राची के मुताबिक वह कंपनी के काम से नौबस्ता गल्ला मंडी जा रहे थे। मछरिया तिराहा के पास पहुंचे थे कि तभी पीछे से आ रहे डंपर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। इससे वह डंपर की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
यूपी-112 की मदद से उन्हें निजी अस्पताल और फिर एलएलआर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। नौबस्ता थाना प्रभारी बहादुर सिंह ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिवार वालों से तहरीर लेकर अग्रिम विधिक काररवाई की जा रही है।
