नौबस्ता बाईपास पर दर्दनाक हादसा, लोडर ने मैकेनिक को रौंदा, मौत – NewsKranti

नौबस्ता बाईपास पर दर्दनाक हादसा, लोडर ने मैकेनिक को रौंदा, मौत

Saniya Soni
2 Min Read
Highlights
  • मृतक: कौशिक राजपूत (35 वर्ष), निवासी जूही परमपुरवा।
  • स्थान: नौबस्ता बाईपास, कानपुर।
  • वजह: टेंपो की सर्विस कर बाहर निकलते समय लोडर से एक्सीडेंट।
  • पुलिस की स्थिति: तहरीर मिलने पर केस दर्ज करने की बात कही।

हादसे से मची अफरातफरी: टेंपो की सर्विस कर बाहर निकल रहा था युवक, अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित किया।

कानपुर | ब्यूरो नौबस्ता थानाक्षेत्र के अंतर्गत हमीरपुर रोड बाईपास पर गुरुवार दोपहर एक हृदयविदारक हादसा हो गया। दुकान के बाहर खड़े एक टेंपो की सर्विस कर रहे मैकेनिक को तेज रफ्तार लोडर ने रौंद दिया। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। गंभीर रूप से घायल युवक को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सर्विस खत्म कर निकलते ही हुआ काल का प्रहारप्राप्त जानकारी के अनुसार, जूही परमपुरवा निवासी रामचंद्र का पुत्र कौशिक राजपूत (35) नौबस्ता बाईपास स्थित एक टेंपो और ऑटो सर्विस सेंटर पर मैकेनिक का काम करता था। मृतक के बड़े भाई विवेक ने बताया कि गुरुवार दोपहर कौशिक दुकान के बाहर सड़क किनारे खड़े एक टेंपो के नीचे घुसकर उसकी सर्विस कर रहा था।जैसे ही उसने काम खत्म किया और टेंपो के नीचे से बाहर निकलने की कोशिश की, तभी बगल से गुजर रहे एक तेज रफ्तार लोडर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। लोडर का पहिया कौशिक के पेट के ऊपर से निकल गया, जिससे वह लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ा।

- Advertisement -

अस्पताल में तोड़ा दम, चालक ने ही पहुंचाया

दुकान में काम कर रहे अन्य कर्मचारी और स्थानीय लोग तुरंत उसे नजदीकी अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

पुलिस की कार्रवाई

नौबस्ता थाना प्रभारी बहादुर सिंह ने बताया कि हादसा बेहद दुर्भाग्यपूर्ण था। उन्होंने जानकारी दी कि मानवता दिखाते हुए आरोपी गाड़ी के चालक ने ही घायल मैकेनिक को अस्पताल पहुंचाने में मदद की। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। थाना प्रभारी के अनुसार, यदि परिजनों की ओर से तहरीर (शिकायत) प्राप्त होती है, तो मामले में एफआईआर (प्राथमिकी) दर्ज कर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

TAGGED:
Share This Article