मध्य प्रदेश :- राजगढ़ जनपद थाना लीमाचौहान
जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा, के कुशल मार्गदर्शन में अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध जिले में कार्यवाही लगातार जारी है| जिसके चलते लगातार दो दिवस मैं ही थाना लीमाचौहान पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजे के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही की गई है, जिसके चलते दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त किया गया है|
आप को बता दे कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसआर दंडोतिया, व एसडीओपी सारंगपुर सुश्री जोइस दास, के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उमाशंकर मुकाती, एवं उनकी टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजे के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए बीते दिनों भैंसवामाता जोड़ पर से मुखबिर सूचना के आधार पर आरोपी सलमान पिता शफीक खां, उम्र 22 साल निवासी वार्ड क्रमांक 6 शुजालपुर को गिरफ्तार कर 700 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमत करीबन 10 हजार रुपए का समक्ष पंचान जप्त किया गया है, आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक
216/20 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का कायम किया गया है|
वही बीते दिन रविवार को हराना जोड़ के पास यात्री प्रतिक्षालय पर मुखबिर सूचना के आधार पर आरोपी अब्दुल नसीम खान, निवासी आदर्श नगर सारंगपुर को गिरफ्तार किया गया है, जिसके कब्जे से 500 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमत 7 हजार रुपए विधिवत जप्त किया गया है|
आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक
219/2020 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का मुकदमा कायम कर विवेचना में लिया गया है|
आपको बता दें की उक्त संपूर्ण कार्यवाही एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के अनुसार की गई है, जिसमें जप्त शुदा गांजे का रासायनिक प्रशिक्षण एफ एस एल भोपाल से कराया जाकर चालानी कार्यवाही की जाएगी|
उक्त सराहनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी उनि उमाशंकर मुकाती व उनकी टीम के पीएसआई अमित त्यागी, प्रधान आरक्षक 134 आनंदीलाल, आरक्षक 978 रवि मीणा, आरक्षक 291 धर्मेंद्र, आरक्षक 75 कमल, आरक्षक 771 अनिल, आरक्षक 976 शुभम पटवा, व सैनिक 159 भारत वर्मा, का महत्वपूर्ण योगदान रहा|
रिपोर्ट :- कमल चौहान