सीकर(रामगढ़):- शेखावाटी कस्बे की पुलिस ने बीती रात पांच लाख के अवैध डोडा पोस्त सहित दो जनों को गिरफ्तार किया है तथा एक पिकअप गाडी भी जब्त की है। थानाधिकारी उमाशंकर शर्मा से मिली जानकारी के अनुसार उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिये चलाये गये विशेष अभियान के तहत गठित टीम ने रात्रि में करीबन साढ़े ग्यारह बजे राष्ट्रीय राजमार्ग पर तहसील तिराहे पर एक पिकअप की तलाशी ली तो वाहन में बिना किसी अनुज्ञा के पांच कट्टों में 100 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त पकड़ा गया। गाड़ी में मौजूद सुरेश कुमार (45) पुत्र हनुमानाराम जाट निवासी ढ़ांढ़ण तथा राकेश कुमार (45) पुत्र हरफूल जाति जाट निवासी रूकनसर को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की। बाद में पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर डोडा पोस्त व पिकअप को जब्त कर अनुसंधान प्रारम्भ कर दिया।