रामानुजगंज(छत्तीसगढ़):- रामानुजगंज से वाड्रफनगर के ग्राम कनकपुर मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार तीन मोटर साइकिल की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. हादसे में एक पंचायत शिक्षक समेत दो की दर्दनाक मौत हो गई. शिक्षक बिलासपुर के रहने वाले थे और मरमा में रहकर ड्यूटी करते थे.
बताया जा रहा है कि दोनों किसी काम से रामानुजगंज आए थे. इसी बीच घर जाने के दौरान कनकपुर में तीनों मोटर साइकिल की आमने-सामने भिंड़त हो गई. मोटर साइकिल की रफ्तार इतनी तेज थी कि दो की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दो की हालत गंभीर है. दोनों को जिला बलरामपुर हॉस्पिटल रेफर किया गया है, जहां इलाज जारी है. दो युवक घटनास्थल से फरार हो गए.
घटना की जानकारी मिलते ही रामानुज गंज थाना स्टॉप मौके पर पहुंचे. शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए स्वास्थ्य केंद्र रामानुजगंज भेजा गया है.
रिपोर्ट : प्रकाश झा