गुरुग्राम : कोरोना संक्रमण के दौर में मास्क ना पहनने वालों पर हरियाणा की गुरुग्राम पुलिस एक्शन में है और शादी समारोह पर पुलिस विभाग की खास नजर है। गुरुग्राम पुलिस आयुक्त केके राव ने एक आदेश जारी किया है। जिस पर पुलिस एक्शन में दिख रही है। पुलिस को यह आदेश दिया गया है कि पुलिस शादी में पहुंचकर मास्क ना पहनने वाले लोगों पर कार्रवाई करे। और जुर्माना लगाए जिससे वह अपनी गलती में सुधार करें।
आपको बता दें कि जो लोग घूमते समय मास्क नहीं लगा रहे हैं उन पर तो पुलिस लगातार एक्शन में देख ही रही है।पुलिस ने 24 घंटे के अंदर तकरीबन 1000 चालान काटे हैं एक के बाद अभी तक मास्क ना पहनने पर पुलिस 91 हज़ार 707 चालान काट चुकी है। सबसे बड़ी बात तो यह है कि पुलिस इन लोगों से 4 करोड़ से अधिक जुर्माना वसूल चुकी है।
आपको बता दें कि गुरुग्राम में लगातार कोरोनावायरस बढ़ता ही जा रहा है साइबरसिटी कही जाने वाली गुरुग्राम में बीते महीनों भर में 18000 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। जबकि 70 से ज्यादा संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है।
बता दें कि गुरुग्राम में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. साइबर सिटी गुरुग्राम में बीते महीने भर में 18 हज़ार लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. जबकि 70 से ज्यादा संक्रमित मरीजों की जान जा चुकी है.
वहीं पुलिस लोगों को जागरूक करने में लगी है और लोगों से पुलिस ने अपील यह की है कि वह खुद भी मास्क लगाएं और दूसरों को भी मास्क लगाने के लिए प्रेरित करें। क्योंकि यह ऐसा संक्रमण है कि अगर आपने थोड़ी सी लापरवाही बरती तो इसका खामियाजा आपके पूरे परिवार को उठाना पड़ सकता है।