UP Weather Update: बाराबंकी में 3°C के साथ कड़ाके की ठंड, कोहरे से राहत की उम्मीद; बारिश का अलर्ट – NewsKranti

UP Weather Update: बाराबंकी में 3°C के साथ कड़ाके की ठंड, कोहरे से राहत की उम्मीद; बारिश का अलर्ट

उत्तर प्रदेश में सर्दी का असर जारी है। गुरुवार को बाराबंकी 3 डिग्री न्यूनतम तापमान के साथ सबसे ठंडा जिला रहा। मौसम विभाग ने बारिश और कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया है।

admin
By
admin
2 Min Read
Highlights
  • बाराबंकी 3°C के साथ यूपी का सबसे ठंडा जिला
  • धूप निकलने से दिन के तापमान में बढ़ोतरी
  • शुक्रवार से अगले दो दिन कोहरे का दायरा घटने की संभावना
  • पूर्वी तराई में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट
  • आगरा और अलीगढ़ में बूंदाबांदी, बारिश का अलर्ट जारी
  • अगले 3 दिनों में तापमान 3–4 डिग्री बढ़ेगा

UP Weather News: उत्तर प्रदेश में नए साल की शुरुआत कड़ाके की ठंड और मौसम के बदले मिजाज के साथ हुई है। गुरुवार को 3 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान के साथ बाराबंकी प्रदेश का सबसे ठंडा जिला दर्ज किया गया। इसके अलावा गोरखपुर में 4.4 डिग्री और हरदोई में 4.5 डिग्री तापमान रिकॉर्ड हुआ।

बीते कई दिनों से जारी घने कोहरे और गलन के बाद गुरुवार को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में धूप निकलने से लोगों को अस्थायी राहत मिली। धूप खिलने से दिन के तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई। सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आगरा और अलीगढ़ में हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली।

मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार से अगले दो दिनों तक उत्तर प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में कोहरे का प्रभाव कम होगा, हालांकि पूर्वी तराई क्षेत्रों में अभी भी सतर्कता जरूरी है। कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोरखपुर और देवरिया में घने कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

- Advertisement -

इसके अलावा प्रदेश के करीब 40 जिलों में सुबह के समय कोहरा छाए रहने की संभावना जताई गई है। वरिष्ठ मौसम विज्ञानी डॉ. अतुल कुमार सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के असर से फिलहाल तापमान में गिरावट थमेगी और अगले तीन दिनों में दिन व रात के तापमान में 3 से 4 डिग्री तक बढ़ोतरी हो सकती है।

घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट

कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोरखपुर, देवरिया

कोहरे की संभावना वाले जिले

बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, गाजीपुर, मऊ, बलिया, संत कबीर नगर, बस्ती, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, कानपुर नगर-देहात, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी सहित आसपास के इलाके।

Share This Article