राजगढ़ :- कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए उत्साह और उमंग से मनाया विजयादशमी पर्व नगर छापीहेड़ा में आज सोमवार को दशहरा पर्व धूमधाम से संपन्न हुआ शाम के धुंधलके मैं बुराई पर अच्छाई और असत्य पर सत्य की विजय के प्रतीक दशानन का संहार आकर्षक आतिशबाजी से संपन्न हुआ इसके पूर्व नगर के मुख्य बाजार चौक स्थित श्री राम मंदिर से दोपहर बाद जय श्री राम के गगनभेदी उदघोषो के साथ भगवान श्री राम की शोभा यात्रा सुसज्जित विमान में विराजित होकर कर प्रारंभ हुई नगर के मुख्य मार्गो से होकर यात्रा खाता खेड़ी रोड स्थित दशहरा मैदान पहुंची जहां रामायण के राम रावण युद्ध के अंतिम सोपान के मंचीय प्रसन्न उपरांत विमान में विराजित श्री राम ने प्रतीक रूप से बाण चलाकर रावण का संहार किया नगर पंचायत द्वारा रावण के पुतले में लगाई आकर्षक आतिशबाजी का भी महिलाओं ने व पुरुषों ने आनंद प्राप्त किया रावण दहन के बाद श्री राम की पूजन अर्चना के बाद शोभा यात्रा की वापसी देवी मंदिर और रामपुरिया हनुमान मंदिर पर पूजन के बाद विश्राम के लिए परंपरा अनुसार पाटीदार मोहल्ला पहुंची।
रिपोर्ट :- कमल चौहान