भोपाल :- दिनांक 24 जुलाई 2020 – अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक भोपाल जोन, भोपाल श्री उपेन्द्र जैन एवं पुलिस उप महानिरीक्षक भोपाल (शहर) श्री इरशाद वली द्वारा विशेष अभियान के तहत लाॅकडाउन समय में शहर में चल रहे अवैध हुक्का लान्जो बार पर कार्यवाही करने आदेषित किया गया है।
उक्त तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री धर्मवीर सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राइम) श्री गोपाल सिंह धाकड के मार्गदर्षन में थाना क्राइम ब्रांच भोपाल को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की थाना शाहपुरा क्षेत्र में ॲारा माॅल के पास ट्रायलोजी पब में कुछ लडके लडकिया लाॅकडाउन समय में पब में हुक्का एवं शराब पी रहे है।
प्राप्त सूचना के आधार पर थाना क्राइम ब्रांच में की टीम गठित कर थाना शाहपुरा क्षेत्र स्थित ॲारा माॅल के पास ट्रायलोजी नामक पब जो कि प्रथम तल पर संचालित था। जहां जाकर तस्दीक की गई तो वहां पब का मैनेजर रवि राय व मालिक मनोज रामचंदानी अवैध रूप से जिला दंडाधिकारी महोदय भोपाल के धारा 144 जा0फौ0 लाकडाउन आदेश का उल्लंघन कर अवैध रूप से पब संचालन कर ग्राहकों को शराब और हुक्का पिलवा रहे थे।
पब में में उपस्थित लडके – लडकियां टेबल/कुर्सियों पर बैठे शराब और हुक्का पीते मिले लडके लडकियों से उनके नाम पता पूछे जो अपना नाम 1. मोहनीश पिता जमील उम्र. 27 नि0 अफजल कालोनी जिंसी जहाँगीराबाद 2. आमीर हसन पिता शमीम हसन उम्र 32 साल नि0 ताज कालोनी मॉडल स्कुल थाना शहाजानाबाद 3. हमदान पिता आफाक अहमद उम्र 22 साल नि0 निजामुद्दीन कालोनी थाना पिपलानी
4. आलोक सिंह राजपुत पिता लाल जी राजपुत उम्र 25 साल नि0 छत्रसाल नगर इन्द्रपुरी 5. मो0 उबेस पिता मो0 सफीक उम्र 28 साल नि0 मोचीयान गली जुमेराती भोपाल, 6.धर्मेन्द्र पिता विजय राम उम्र 28 साल नि0 नेहरु स्कुल के पास अशोका गार्डन भोपाल, 7. फैज पिता चंदु शरीफ उम्र 28 साल नि0 अफजल कालोनी जिंसी जहाँगीराबाद, 8. मसनून पिता चांद खाँ उम्र 22 साल नि0 बैरखेड़ी चैराहा के पासए हलाली डेम के पास दीवान गंज रायसेन
9. अरसद बैग पिता जाहीद बैग उम्र 27 वर्ष नि0 इस्लामपुरा भोपाल 10. कुश गौर पिता मुन्ना लाल गौर उम्र 21 वर्ष सोनागिरी पिपलानी 11. शाहजीन पिता खलील खान उम्र 25 साल नि0 सोनागिरी एस.आईसी काम्पलेक्स पिपलानी भोपाल, 12. अयाज कुरैशी पिता शहजाद कुरैशी उम्र 27 साल नि0 चैकसे नगर बैरसिया रोड़ भोपाल,
13.मोनु बाथम पिता सोहन लाल उम्र.24 साल नि0 फतेहगढ तलैया भोपाल, 14. बाबर खान पिता जफर खान उम्र 27 साल नि0 शहगल टॉवर मारुती शोरुम के पास कोहेफिजा भोपाल 15.नवेद खान पिता निसार खान उम 26 साल नि0 निजामुद्दीन कालोनी पिपलानी, 16.ईशान पिता जहुर खान उम्र 27 साल नि0 फरहाज खाना जेजे शादी हॉल जहाँगीराबाद भोपाल,
17. समीउल्ला पिता सफी उल्ला उम्र 25 साल नि0 जदा कालोनी पुरानी जेल रोड़ भोपाल, 18. सय्यद अकबर अली पिता सैय्यद तकबीर उम्र 23 साल निवास एफ 3 आशा अपार्टमेंट सोफिया मस्जिद कोहेफिजा भोपाल 19.पंकज रजक पिता दिलीप रजक उम्र निवासी संजय नगर झुग्गियो के पास शाहजहानाबाद भोपाल,
20..अजय बाल्मीकी पिता दिलीप बाल्मीकी बाबा नगर शाहपुरा भोपाल झुग्गी नंवर 76 भोपाल 21, आशीष रजक पिता अशोक रजक निवासी झुग्गी बल्लभ भवन गेट के पास भोपाल 22. अमन मालवीय पिता सुरेश मालवीय मण्नण् 106राजीव नगर अयोध्या नगर भोपाल ए23..राजा यादव पिता रमेश यादव निवासी मण्नण् 100 अरेरा कालोनी 24. फेज अंसारी पिता साजिद असांरी नि0 घोडानक्कास भोपाल,
25. रोहित रजक पिता कमलेश रजक निवासी सतपुडा भवन जहागीराबाद भोपाल, 26. कृरवि राय पिता पी के राय निवासी एल 55 सोनागिरी पिपलानी भोपाल महिला आरोपिया, 27. परिवर्तित नाम सोनाली दुवे पिता अविन्द्र दुवे नि0 25 ए.सेक्टर 28. प्रिन्सी सिंह नि0 मिनाल जेके रोड़ उम्र 34
29. सैफाली नि0 त्रिंलगा फार्चुन राइट भोपाल 30. सोनिया उम्र 20 साल निवासी गुल मोहर भोपाल 31. साक्षी शर्मा नि0 तुलसी नगर भोपाल 32. तनवी पांडे उम्र 31 साल नि0 शिवाये काम्प्लेक्स भोपाल 33. सानिया उम्र 27 साल निवासी गुल मोहर भोपाल का बताये ।
पब में उपस्थित मैनेजर रवि राय अवैध रूप से चार बोतल शराब रखे मिला जिस पर मैनेजर रवि राय एवं मनोज रामचंदानी द्वारा अवैध रूप से शराब एवं हुक्का पिलवाना एवं बैठे लडके लडकियों द्वारा अवैध रूप से शराब एवं हुक्का का सेवन करने पर कृत्य धारा 4, 20, 21 सिगरेट और अन्य तम्बाकू उत्पाद अधिनियम 2003, धारा 36ए, 36बी, 34 आबकारी एक्ट 188 भादवि का घटित करना पाये जाने से मौके पर शराब हुक्का तंबाकू फ्लैवर, शराब की बोतल जप्त किया एवं गिरफतार किया गया।
उक्त प्रकरण में हुक्का लाॅज पर उपस्थित नवेद खान पिता निसार खान उम्र 26 साल निवासी सोन्टर निजामुद्दीन काॅलोनी बीएचईएल थाना पिपलानी भोपाल की तलाशी ली गई जिसके पास अपने बदन मे ंपहने कपडो में कमर के बाये तरफ पहनी पैंट में फसाये सर्ट में ढके वर्जित आकार की लोहे की धारदार गुप्तीनुमा छुरी मय म्यान के रखे मिला। जिससे छुरी रखे होने के संबंध में वैध लायसेंस पूछा गया नहीं होना बताया छुरी रखने के संबंध में जन्मदिन में केक काटने के लिये लाया था जिसका कृत्य 25 आर्म्स एक्ट के तहत दंडनीय होने से छुरी जप्त कर आरोपी को गिरफतार किया गया ।
मुख्य भूमिका:- गिरफतार आरोपियों में से मुख्य आरोपी 1. नवेद खान पिता निसार खान पूर्व में थाना पिपलानी व एमपीनगर के अपराधों में बंद हो चुका है।
2. बाबर खान पिता जफर खान नि0 कोहेफिजा पर पूर्व में थाना कोहेफिजा के अपराध में बंद हो चुका है।
3. महिला आरोपी साक्षी शर्मा पर पूर्व में थाना क्राइम ब्रांच में अप0कं0 65/18 का पंजीबद्ध हो चुका है।