सारंगपुर(राजगढ़):- दिनांक 12/06/20 को थाना सारंगपुर पुलिस ने 08 साल से फरार आरोपी चंचल पिता बद्रीलाल भरगुंडा निवासी मंगल कालोनी चिमनगंज मंडी उज्जैन को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है
न्यायालय सारंगपुर के प्रकरण क्रमांक 344/12 धारा 365,342,323,506, 34 भादवी में 08 वर्ष से फरार आरोपी चंचल पिता बद्रीलाल भरगुंडा निवासी मंगल कालोनी चिमनगंज मंडी उज्जैन को वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश अनुसार थाना प्रभारी उमाशंकर मुकाती द्ववारा गठित टीम द्वारा मुखबीर द्वारा प्राप्त सूचना पर उज्जैन के दरगाह मंडी चौराहा के पास से गिरफ्तार कर किया गया । कल दिनांक को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा ।
पुलिस टीम में
उप निरीक्षक अभय सिंह , प्रधान आरक्षक 16 जितेंद्र भिलाला आरक्षक 659 दिवाकर वर्मा , आरक्षक चालक 474 राकेश कुमार का महत्वपूर्ण योगदान रहा है!
- रिपोर्ट :- होकम मालवीय