बिहार(जहानाबाद) : बिहार के जहानाबाद में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है जिसे सुनकर आप हैरान हो जाएंगे।
मामला कुछ यूं है
पीड़ित महिला का कहना है कि उसका पति बाहर से आया तो उसने महिला को पैर दबाने के लिए बोला। जिससे दोनों में बहस हो गई। और इतनी छोटी सी बात को लेकर। सनी की पति ने अपनी पत्नी पर चाकू से हमला कर दिया। जिससे महिला की गर्दन और हाथ की उंगली कट गई। इधर घायल महिला को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मामला जहानाबाद जनपद के घोसी थाना क्षेत्र के धरमपुर गांव की है। आपको बता दें कि घटना के बाद से आरोपी पति फरार है। वहीं घायल महिला की बहन का कहना है कि आरोपी अक्सर उसकी बहन के साथ मारपीट किया करता है। फिलहाल, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला का बयान दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है। वहीं आरोपी पति की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।