27 नवंबर को होगी WPL की नीलामी, यूपी वारियर्स के पास है सबसे बड़ा पर्स

admin
By
admin
2 Min Read

अगले साल जनवरी में होने वाले WPL के लिए दिल्ली में 27 नवंबर को बोली लगाई जायेगी। विमेंस प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा नीलामी के लिए पैसे यूपी वॉरियर्स के पास 14.5 करोड़ रुपए है। इसके अलावा गुजरात टाइटंस 9 करोड़ के साथ नीलामी में एंट्री करेगी। आरसीबी के पास 6.5 करोड़ रुपए, जबकि मुंबई इंडियंस के पास 5.75 करोड़ रुपए बचे हैं। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स के पास भी 5.7 करोड़ रुपए नीलामी के लिए बचे हैं। इस नीलामी में 5 टीमों को 73 जगह भरनी है, जिसमें 23 विदेशी खिलाड़ी भी होंगी। पांचों फ्रेंचाइजी के पास कल 41.01 करोड़ रुपए हैं। इस नीलामी में दीप्ति शर्मा से लेकर साउथ अफ्रीका की कप्तान लौरा वॉलवार्ट भी रहेंगी।

विमेंस प्रीमियर लीग का मेगा ऑक्शन 27 नवंबर 2025 को होगा। इससे एक दिन पहले 26 नवंबर को गवर्निंग काउंसिल की एक बैठक में कार्यक्रम को आखिरी रूपरेखा दी जा सकेगी। ये मेगा ऑक्शन नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा। इसके बाद 7 जनवरी से 3 फरवरी तक विमेंस प्रीमियर लीग होने की उम्मीद है। ये टूर्नामेंट मुंबई और वडोदरा में होगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, WPL का फाइनल मुकाबला भी वडोदरा में खेले जाने की संभावना है।

पिछले साल विमेंस प्रीमियर लीग का आयोजन फरवरी और मार्च में हुआ था। इसके बाद आईपीएल की शुरुआत हुई थी। लेकिन इस बार मेंस T20 वर्ल्ड कप के लिहाज से जनवरी-फरवरी में इसकी विंडो फिक्स कर दी गई है। बता दें कि विमेंस प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस ने दो बार टाइटल जीता है। वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु भी 2024 में विमेंस प्रीमियर लीग ट्रॉफी जीत चुकी है।

Share This Article