असम में सेना की तैयारी कर रहे युवक ने की आत्महत्या, प्रेमिका पर उकसाने का आरोप – NewsKranti

असम में सेना की तैयारी कर रहे युवक ने की आत्महत्या, प्रेमिका पर उकसाने का आरोप

महाराजपुर के युवक दीपू यादव ने असम में फंदा लगाकर जान दे दी। परिजनों का आरोप है कि प्रेमिका द्वारा लगातार धमकी और मानसिक दबाव के चलते यह कदम उठाया गया।

Saniya Soni
2 Min Read
Highlights
  • महाराजपुर के बंबुरिहा गांव निवासी युवक ने असम में की आत्महत्या
  • सेना की तैयारी कर रहा था, अन्य छात्रों को भी पढ़ाता था
  • प्रेमिका पर वीडियो कॉल से धमकी और दबाव का आरोप
  • शव गांव पहुंचा, परिजनों में कोहराम
  • तहरीर मिली, अंतिम संस्कार के बाद जांच की बात

कानपुर के महाराजपुर थाना क्षेत्र से जुड़ा एक दर्दनाक मामला सामने आया है। बंबुरिहा गांव निवासी दीपू यादव, जो सेना की तैयारी कर रहा था, ने असम में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद परिजनों ने प्रेमिका और उसके परिजनों पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

मृतक के पिता राम सिंह यादव के अनुसार, दीपू यादव असम के डिगबोई–डिब्रूगढ़ स्थित करनाल स्कूल में रहकर अपनी तैयारी के साथ-साथ अन्य युवाओं को भी सेना भर्ती की कोचिंग देता था। 27 दिसंबर की शाम उसने अपने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। सोमवार को उसका शव गांव बंबुरिहा लाया गया, जहां मातम पसरा हुआ है।

परिजनों का आरोप है कि दीपू के पड़ोस में रहने वाले एक सेना के जवान की बेटी से उसके प्रेम संबंध थे। आत्महत्या से पहले प्रेमिका ने वीडियो कॉल पर शादी न होने की स्थिति में खुद जहर खाकर जान देने और दीपू व उसके परिवार को फंसाने की धमकी दी थी। इसी मानसिक दबाव और तनाव में आकर दीपू ने आत्मघाती कदम उठाया।

- Advertisement -

घटना के बाद परिजनों ने महाराजपुर थाने में शिकायती पत्र देकर न्याय की मांग की है। उनका कहना है कि दीपू को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया, जिससे वह टूट गया।

महाराजपुर थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि परिजनों की तहरीर प्राप्त हो चुकी है। पहले अंतिम संस्कार कराया जाएगा, उसके बाद पूरे मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

यह मामला एक बार फिर युवाओं पर बढ़ते मानसिक दबाव और आत्महत्या जैसे गंभीर मुद्दों की ओर ध्यान खींचता है।

Share This Article