कानपुर के महाराजपुर थाना क्षेत्र से जुड़ा एक दर्दनाक मामला सामने आया है। बंबुरिहा गांव निवासी दीपू यादव, जो सेना की तैयारी कर रहा था, ने असम में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद परिजनों ने प्रेमिका और उसके परिजनों पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
मृतक के पिता राम सिंह यादव के अनुसार, दीपू यादव असम के डिगबोई–डिब्रूगढ़ स्थित करनाल स्कूल में रहकर अपनी तैयारी के साथ-साथ अन्य युवाओं को भी सेना भर्ती की कोचिंग देता था। 27 दिसंबर की शाम उसने अपने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। सोमवार को उसका शव गांव बंबुरिहा लाया गया, जहां मातम पसरा हुआ है।
परिजनों का आरोप है कि दीपू के पड़ोस में रहने वाले एक सेना के जवान की बेटी से उसके प्रेम संबंध थे। आत्महत्या से पहले प्रेमिका ने वीडियो कॉल पर शादी न होने की स्थिति में खुद जहर खाकर जान देने और दीपू व उसके परिवार को फंसाने की धमकी दी थी। इसी मानसिक दबाव और तनाव में आकर दीपू ने आत्मघाती कदम उठाया।
घटना के बाद परिजनों ने महाराजपुर थाने में शिकायती पत्र देकर न्याय की मांग की है। उनका कहना है कि दीपू को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया, जिससे वह टूट गया।
महाराजपुर थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि परिजनों की तहरीर प्राप्त हो चुकी है। पहले अंतिम संस्कार कराया जाएगा, उसके बाद पूरे मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
यह मामला एक बार फिर युवाओं पर बढ़ते मानसिक दबाव और आत्महत्या जैसे गंभीर मुद्दों की ओर ध्यान खींचता है।
