बिलासपुर इस संबंध में कोटा डायल 112 के द्वारा बताया जा रहा है कि कोटा गोबरीपाठ से सीडी डीलक्स बाईक में सवार होकर तीन लोग अपने घर लिम्हा जा रहे थे इसी दौरान करगी के पास वे पहुंचे थे कि पीछे से एक अज्ञात ट्रक ने उन्हें ठोकर मार दिया जिसके बाद बाईक सवार, राजा राम केवट, तीजउ राम केंवट, सुखीराम केंवट ग्राम लिम्हा निवासी, अनियंत्रित होकर गिर गए,बाईक से गिरते ही सुखीराम केंवट पिता समेलाल केंवट उम्र 55 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया ।
वही इस सड़क हादसे में राजा राम और तिजउ राम भी घायल हो गए । जिसकी सूचना ग्रामीणों ने डायल 112 को दिया। जानकारी मिलते ही स्टॉप घटनास्थल पर पहुंचे । जहां से तीनों घायलों को ग्रामीणों की मदद से कोटा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां पर डॉक्टरों ने देखते ही सुखीराम को मृत घोषित कर दिया । जहां पर दोनों घायलों का उपचार जारी है । वही मृत व्यक्ति की शव को मरचुरी में रखा गया, फिलहाल कोटा पुलिस अज्ञात वाहन के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसके तलाश में जुटी है ।
रिपोर्ट – प्रकाश झा