कानपुर में गंगा किनारे मिला 10 फीट लंबा जलीय जीव, वन विभाग बोला–डॉल्फिन, प्रदूषण विभाग ने जताया संदेह – NewsKranti

कानपुर में गंगा किनारे मिला 10 फीट लंबा जलीय जीव, वन विभाग बोला–डॉल्फिन, प्रदूषण विभाग ने जताया संदेह

कानपुर के जाजमऊ में गंगा नदी से 10 फीट लंबा और साढ़े तीन क्विंटल वजनी मृत जलीय जीव मिला है। वन विभाग इसे डॉल्फिन मान रहा है, जबकि प्रदूषण नियंत्रण विभाग पहचान पर सवाल उठा रहा है।

Saniya Soni
2 Min Read
Highlights
  • जाजमऊ गंगा पुल के नीचे मिला 10 फीट लंबा मृत जलीय जीव
  • वजन करीब साढ़े तीन क्विंटल बताया गया
  • वन विभाग ने डॉल्फिन (सोंस) होने की पुष्टि की
  • प्रदूषण नियंत्रण विभाग ने डॉल्फिन मानने से इनकार किया
  • शव 2–3 दिन पुराना होने का अनुमान
  • पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण होगा स्पष्ट
  • माघ मेले से पहले घटना ने बढ़ाई प्रशासन की चिंता

Kanpur News: कानपुर के जाजमऊ इलाके में शुक्रवार देर शाम गंगा नदी किनारे 10 फीट लंबा एक मृत जलीय जीव मिलने से हड़कंप मच गया। गंगा पुल के नीचे पड़े शव को स्थानीय पुलिस ने नाविकों की मदद से बाहर निकलवाया। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया।

वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यह गंगा डॉल्फिन (सोंस) है, जिसका वजन करीब साढ़े तीन क्विंटल है। विभाग के अनुसार, गंगा में प्रदूषण और पानी में ऑक्सीजन की कमी इसकी मौत का कारण हो सकती है। हालांकि, प्रदूषण नियंत्रण विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी ने इसे डॉल्फिन मानने से इनकार करते हुए कहा कि यह किसी अन्य प्रजाति की बड़ी मछली भी हो सकती है।

स्थानीय लोगों के मुताबिक, जिस स्थान पर शव मिला है वहां आम दिनों में गंगा जल में प्रदूषण का स्तर अधिक रहता है। हालांकि माघ मेले को देखते हुए 31 दिसंबर से जाजमऊ की टेनरियों को बंद करा दिया गया है। थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि शव को वन विभाग के रेंजर राकेश पांडेय के सुपुर्द कर दिया गया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का सही कारण स्पष्ट हो सकेगा।

- Advertisement -
Share This Article