कानपुर कारगिल पार्क में सुरक्षा में बड़ी चूक, 16 JBL स्पीकर चोरी
कानपुर के कारगिल पार्क में 24 घंटे तैनात सुरक्षा के बावजूद चोरों ने 4.16 लाख रुपये कीमत के 16 JBL स्पीकर चोरी कर लिए। चोरी में पार्क में तैनात सुरक्षा कर्मियों की लापरवाही और मिलीभगत की आशंका जताई जा रही है।
नगर निगम ने पार्क में सुरक्षा के लिए 12 पूर्व सैनिक तैनात किए हैं, जिनका मासिक वेतन 2.16 लाख रुपये है। बावजूद इसके, चोर आसानी से 16 स्पीकर खोलने में सफल रहे और इनके भूमिगत केबल काट दिए।
सुपरवाइजर बलवान सिंह ने नगर निगम के उद्यान अधिकारी को चोरी की सूचना दी, लेकिन पत्र में चोरी की संख्या घटाकर केवल पांच स्पीकर बताई गई। चोरी की घटना के बाद नगर निगम ने सीसीटीवी कैमरे दिखवाने की बजाय लीपापोती की कोशिश शुरू कर दी।
कारगिल पार्क में पांच साल पहले लगभग 5 करोड़ रुपये से सुंदरीकरण कराया गया था। पार्क में 106 स्पीकर लगे हुए थे, जिनका संचालन एलसीडी कंट्रोल रूम से होता था।
नगर निगम ने चोरी की पूरी जांच कराने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की घोषणा की है।
