भिलाई(छत्तीसगढ़) :- वैशाली नगर इलाके में सुबह घर से घूमने निकले दो दोस्तों की लाश घर पहुंची। दोनों युवकों की जेवरा सिरसा क्षेत्र के बासिन डैम में डूबने से मौत हो गई। दोनों के शव आज दोपहर पानी में तैरती मिली।
जानकारी के मुताबिक दोनों तीसरे दोस्त अविनाश के साथ घर से निकले थे। इन्हें डूबता देख घबरा कर अविनाश मौके से भाग गया। तीनों कक्षा 10वीं के छात्र हैं। परिजन ने जब देखा कि बच्चे घर नहीं लौटे तो घबराकर पुलिस को खबर की। मोबाइल नंबर के आधार पर तलाश शुरु हुई। मोबाइल की लोकेशन खुर्सीपार इलाके में मिल रही थी। फिर डैम में शव मिलने की जानकारी पुलिस के पास आई। जेवरा सिरसा पुलिस और वैशाली नगर पुलिस मौके पर पहुंची। यह भी पता चला कि घटना के बाद तीसरा दोस्त अविनाश इन छात्रों का मोबाइल लेकर भाग गया था। वैशाली नगर के इंस्पेक्टर जितेंद्र वर्मा ने बताया कि मुकेश गोस्वामी (15) निवासी जवाहर नगर और राज पांडे (14) निवासी जवाहर नगर का शव डैम से बरामद किया गया है। छात्र डूबे कैसे? इसकी जांच की जा रही है।
रिपोर्ट :- प्रकाश झा