सड़क हादसों में 2 की मौत – NewsKranti

सड़क हादसों में 2 की मौत

admin
By
admin
2 Min Read

लखनऊ/दमोह। आज उत्तर प्रदेश लखनऊ व मध्य प्रदेश के दमोह में हुए दो अलग अलग सड़क हादसों में 2 लोगों की मौत हो गई। जबकि करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गये।

लखनऊ के पारा क्षेत्र में मंगलवार को निजी बस की चपेट में आकर एक मोटरसाइकिल सवार की मृत्यु हो गयी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि कानपुर रोड पर हंस खेड़ा पुलिस चौकी के पास सुबह करीब सात बजे यह हादसा उस समय हुआ जब एक टूरिस्ट बस ने एक बाइक को चपेट में ले लिया। इस हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गयी। पुलिस शव की शिनाख्त करवा रही है। साथ ही बस को कब्जे में ले लिया गया है।

ALSO READ : लखनऊ : पास्को एक्ट में वांछित समेत 18 आरोपी गिरफ्तार

- Advertisement -

मध्यप्रदेश के दमोह जिले के नोहटा थाना क्षेत्र में बाइक और साइकल की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गयी और एक अन्य घायल हो गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार नोहटा में कल रात सीताराम और उसका पुत्र राघवेंद्र बाइक पर कुछ सामान लेकर जा रहे थे, तभी उनका वाहन साइकल से टकरा गया। इस वजह से बाइक सवार सीताराम की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी। इस हादसे में साइकल सवार परमलाल अहिरवार घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए यहां अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

वार्ता

Share This Article