राजगढ़(खिलचीपुर):- ब्यावरा विधानसभा क्षेत्र के लिए होने वाले आगामी विधानसभा उपचुनाव को दृष्टिगत रखते हुए अवैध मादक पदार्थ एवं अवैध शराब की धरपकड़ हेतु जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा, के नेतृत्व में अभियान चलाया जा रहा है|
पुलिस मुख्यालय द्वारा अवैध शराब बिक्री पर नियंत्रण रखने हेतु समस्त मध्यप्रदेश में पुलिस अधिकारियों को इस ओर विशेष ध्यान देकर सख्ती बरतने के निर्देश दिए गए हैं, वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस आर दंडोतिया, एवं समस्त अनुविभागीय पुलिस
अधिकारियों द्वारा इस हेतु प्रयास किए जा रहे हैं, वही विभिन्न थाना क्षेत्रों की पुलिस टीमों द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध निम्नानुसार कार्यवाही की गई है|
बीते दिन को मुखबिर की सूचना पर अलग-अलग थाना क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर दबिश दी जाकर आरोपियों की धरपकड़ कर अवैध शराब को जप्त किया गया है| आपको बता दें कि इसी क्रम में जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा, के कुशल मार्गदर्शन में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कुल 298 लीटर कच्ची हाथ भट्टी की शराब जप्त की गई है, वही कुल 18 लीटर देसी प्लेन शराब भी जप्त की गई है|
अवैध शराब के विरुद्ध दर्ज कुल 33 प्रकरणों में 33 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है| साथ ही एक प्रकरण में शराब का अवैध रूप से परिवहन करते पाए जाने पर एक मोटरसाइकिल भी कब्जे में ली गई है|
आपको बता दें कि इस प्रकार बीते दिन को जिले में कुल 316 लीटर अवैध शराब जप्त करने में जिला पुलिस ने सफलता अर्जित की है|
रिपोर्ट :- कमल चौहान