महाराष्ट्र, केरल और दिल्ली में कोरोना के 43 प्रतिशत सक्रिय मामले – NewsKranti

महाराष्ट्र, केरल और दिल्ली में कोरोना के 43 प्रतिशत सक्रिय मामले

admin
By
admin
1 Min Read

नयी दिल्ली: देश में कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र, केरल और दिल्ली में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के करीब 43 प्रतिशत मामले है जबकि शेष सक्रिय मामले देश के अन्य राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में है।

इन तीनों में राज्यों में मिलकार कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 207,972 है जबकि पूरे देश में फिलहाल कोरोना के 479,216 सक्रिय मामले हैं। महाराष्ट्र में सबसे अधिक 86470, केरल में 77046 और दिल्ली में 44456 सक्रिय मामले है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 41,000 नए मामले सामने आए और संक्रमितों की संख्या करीब 88.14 लाख के पार पहुंच गयी और स्वस्थ होने वालों की संख्या 82.05 लाख से अधिक हो गयी है, जबकि 447 और मरीजों की मौत के साथ मृतकों का आंकड़ा 1,29,635 हो गया। देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या में 1503 कमी आने के बाद यह संख्या घटकर 479,216 रह गयी है।

- Advertisement -
Share This Article