बजरंग सेना ने गांव में बाटा राशन किट

admin
By
admin
2 Min Read

जौनपुर :- सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के भदेठी गांव के दलित बस्ती में कुछ दबंगो द्वारा उनका घर जला दिया गया था जिसको संज्ञान में लेते हुए श्री बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा व प्रदेश अध्यक्ष मुन्नालाल सिंह के आदेश पर संगठन के प्रदेश संगठन मंत्री राजेश विश्वकर्मा ने गांव में पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात किये व उनको संगठन के माध्यम से राहत सामग्री राशन किट दिए एवं भविष्य में भी यथा सम्भव सहयोग करने की बात कहे राजेश विश्वकर्मा ने कहा की यह जो आगजनी की घटना हुई बहुत ही निंदनीय है इसकी हम और हमारा संगठन घोर निंदा करता हूं शासन व सरकार से मांग करते है कि उक्त तोड़फोड़ मारपीट व अगजनी की घटना में जो भी लोग अंजाम दिए है व संलिप्त है उनके खिलाफ शक्त कार्यवाही हो व अपराधियों के संपत्ति को जमा कर पूरे नुकसान की भरपाई कराया जाय जिससे भविष्य में कभी भी कोई इस तरह की घटना को अंजाम देने से पूर्व उनकी रूह काप जाए उक्त मौके पर विशोक विश्वकर्मा पूर्व लोकसभा प्रत्याशी राष्ट्रवादी जनशक्ति पार्टी, रामआशीष, ऋतुकांत, लाला विश्वकर्मा, चन्द्रसेन विश्वकर्मा, विनोद, चंद्रेश, राहुल, श्याम कन्हैया, ऋतुकांत दीपक विश्वकर्मा पत्रकार जपटापुर सहित कई लोग उपस्थित रहे.

Share This Article