गर्भवती व धात्री महिलाओं सहित लाभार्थियों को मिल रहा पोषाहार – NewsKranti

गर्भवती व धात्री महिलाओं सहित लाभार्थियों को मिल रहा पोषाहार

admin
By
admin
1 Min Read

नारायणपुर । कस्बा के वार्ड नंबर 9 मोहल्ला  राजपुरा में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र नंबर 3 में मंगलवार को महिला एवं बाल विकास विभाग समेकित बाल विकास सेवाएं आईसीडीएस नेफेड जयपुर द्वारा आंगनबाडी़ केन्द्रो में वितरण हेतु चना दाल व पोषाहार वितरण किया गया।

आंगनबाड़ी केन्द्र 3 में जून माह का पोषाहार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गौरा पारीक व कृष्णा शिक्षा एवं ग्रामीण विकास समिति के सचिव सुनील कुमार शर्मा की उपस्थिति में वितरित हुआ। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता गौरा पारीक ने बताया कि हर माह की तरह इस जून माह में 15 गर्भवती महिलाओं,  5 धात्री महिलाओं तथा 7 माह से 3 वर्ष तक के 40 बच्चों एवं 3 वर्ष से 6 वर्ष तक के 15 बच्चों को 2 किलो गेहूं एवं एक किलो चना दाल प्रत्येक व्यक्ति के हिसाब से वितरण किया गया है। इस मौके पर आंगनबाडी़ कार्यकर्ता गौरा पारीक, सुनील कुमार शर्मा, सहित गर्भवती महिलाएं,धात्री महिलाएं आदि मौजूद थे।

Share This Article