जोधपुर में संचालित भारती फाउंडेशन जो कि भारती एंटरप्राइजिस की एक लोक परोपकारी संस्था है इसे ग्रेट प्लेस टू वर्क 2020 प्रमाणन से सम्मानित किया गया है।फाउंडेशन की सीईओ ममता सेकिया ने खुशी जाहिर की एवं बताया कि कर्मचारियो के विश्वास के कारण ही हमें भारत की 100 शीर्ष कंपनियों के बीच चुना गया है।तेना स्कूल के क्लस्टर कोर्डिनेटर मनी कुमार स्वामी ने बताया कि इस प्रमाणन के लिए एक हजार से अधिक कंपनियों ने अपना नामांकन दिया था।
भारतीय फाउंडेशन को 2020 के अतिरिक्त 2017 व 2018 में भी इसी उपलब्धि से नवाजा जा चुका है।पूर्णतया निष्पक्ष और अप्रभावित परिणाम सुनिश्चित करने के लिए यह प्रमाणीकरण एक वैश्विक बाह्य पार्टी द्वारा संपादित किया जाता है
जोधपुर जिले में भारती फाउंडेशन द्वारा 28 सत्य भारती स्कूल संचालित हैं तथा साथ ही सरकारी विद्यालयों के बच्चों के समग्र विकास व शिक्षक सम्बलन पर भी कार्य किया जाता है इस मौके पर जोधपुर में कार्यरत लगभग 200 कर्मचारियों ने खुशी जाहिर की व रिजनल हेड संदीप सारदा और डिस्ट्रिक्ट कोर्डिनेटर राम किशोर यादव ने सभी कर्मचारियों को बधाई दीl
शेरगढ़ (राजेंद्र सिंह राठौड़)