सौंख :- बाबा कढे़रा सिंह विद्या मंदिर नगला अक्खा में मेधावी छात्र-छात्राओं को स्वागत सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें स्कूल टाॅपरों को फूल व दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम शुभारंभ चेयरमैन सुरेश, प्रबंध निदेशक हरीचंद सिंह ने संयुक्त रूप से किया।
इस दौरान विद्यालय टाॅपर आदर्श, रजत कुंतल, रौनक गौड़, हर्ष शर्मा समेत सभी बच्चों को सम्मानित किया गया। चेयरमैन सुरेश सिंह ने कहा कि ग्रामीण अंचल की बेटियों ने जनपद में स्थान बनाकर अपनी प्रतिभा को प्रदर्शन किया। इससें क्षेत्र व जनपद का नाम रोशन हुआ है।
प्रबंध निदेशक हरीचंद ने मेधावी बच्चों को मिठाई खिलाकर बधाई दी। इससें पूर्व बच्चों के अभिभावकों को स्वागत किया। इस मौके पर व्यवस्थापक प्रहलाद सिंह, प्रशासक शगुन सिंह, प्रधानाचार्य रामबाबू, शिक्षा प्रभारी एसवी सिंह, प्रधान प्रतिनिधि तेजवीर सिंह, काॅर्डीनेटर विपिन सिंह, अशोक कुमार, सुग्रीव सिंह, रघुनाथ सिंह आदि उपस्थित थे।
रिपोर्ट धर्मेंद्र सिंह