गर्भवती महिला को निकला कोरोना – NewsKranti

गर्भवती महिला को निकला कोरोना

admin
By
admin
1 Min Read

बहराइच। कस्बे की एक महिला प्रसव हेतु जिला अस्पताल पहुंची। यहां सबसे पहले कोरोना की जांच की गयी। जिसमे उसकी रिपोर्ट पाजिटिव आयी है। प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट पर कस्बे के कई स्थान हाटस्पाट घोषित कर दिए है।

इन स्थानों पर बैरीकेटिंग कर दी गयी है। मंगलवार की सुबह 11 बजे उपजिलाधिकारी नानपारा राम आसरे वर्मा, नायब तहसीलदार नानपारा मनीष कुमार वर्मा, सीएच सी प्रभारी डॉ अर्चित श्रीवास्तव व ग्राम विकास अधिकारी जनार्नदन विश्वकर्मा, केवलपुर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मो. जुबेर फारूकी, लेखपाल गुरू प्रसाद मिश्र, समाज सेवी रमेश कुमार अमलानी सहित थाने के एसआई अजय कुमार तिवारी, हरिनाथ यादव, सत्येन्द्र कुमार यादव, कां. जसविंदर यादव व श्याम बिहारी चैहान ने कस्बे के सेंट्रल बैंक तिराहे, रामलीला चैराहे व प्राथमिक विद्यालय के पास बैरीकेटिंग करा दी है।

अभी तक कस्बे मे कई जांचे हुई। एक भी मरीज पाजिटिव नही पाया गया था। इसकी कस्बा ही नही गांवों तक मे दहशत फैल गयी है। दुकाने बंद हो गयी। कस्बे मे सन्नाटा पसर गया है।

- Advertisement -
  • रिपोर्टर – रईस अहमद
Share This Article