इटावा :- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्व अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व मेें थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान मोबाइल चोर गिरोह के 03 सदस्यों को चोरी के मोबाइल व अवैध शस्त्र सहित किया गया गिरफ्तार है।
सम्पूर्ण जनपद में लाॅकडाउन के अनुपालन हेतु सघन चेकिंग अभियान चलाया गया था। इसी क्रम में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा शास्त्री चैराहे पर चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी। कि कुछ अज्ञात बदमाश प्रवृति के लोग एक ऑटो में बैठकर भरथना चैराहे की ओर से आ रहे है।
जिनके पास अवैध शस्त्र भी होने की संभावना है। मुखबिर की सूचना के आधार पुलिस टीम द्वारा राजकीय पुस्तकालय के पास सघन चेकिंग की गयी। इसी दौरान रेलवे पुल से उतरते हुए एक ऑटो आया जिसे पुलिस टीम द्वारा रोका गया।
उसमें बैठे व्यक्तियों द्वारा भागने का प्रयास किया गया। जिन्हे पुलिस टीम द्वारा घेराबन्दी करके पकड लिया गया। जिनकी तलाशी अवैध तमंचा व चाकू बरामद हुए तथा अभियुक्तों के कब्जे से 03 मोबाइल फोन भी बरामद हुए।
अभियुक्तों के कब्जे से बरामद हुए मोबाइल फोन के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोग रात्रि में हाईवे किनारे बने ढाबों पर खडे ट्रक आदि वाहनों से मोबाइल चोरी किया करते है।
तथा फिर उन्हे उचित दाम मिलने पर बेच देते है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से बरामद हुए माल व उनके कृत के सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी है।
रिपोर्ट शिवम दुबे