साप्ताहिक बंदी के लिए किया गया जागरूक – NewsKranti

साप्ताहिक बंदी के लिए किया गया जागरूक

admin
By
admin
1 Min Read

श्रावस्ती :- कोरोनावायरस से सुरक्षा एवं बचाव के दृष्टिगत पैदल गस्त कर व्यापारियों व आमजन से बताया कि कस्बे की समस्त दुकान पूर्व रोस्टर के अनुसार ही खोले एवं अपने प्रदेश एवं देश में वर्तमान समय में कोविड 19का प्रकोप बहुत तेजी से फैल रहा है।

ऐसे में अब और अधिक सर्तकता की जरुरत है सभी व्यापारी स्वयं मास्क पहने एवं ग्राहक को भी मास्क पहननें हेतु प्रेरित कर अपने समाज का एवं राष्ट्र का बचाव करें। अनावश्यक बाहर ना निकले कोई इमरजेंसी हो तभी बाहर निकले।

रिपोर्ट अंकुर मिश्रा

- Advertisement -
Share This Article