1311 प्रवासी मजदूरों के बनाये जाएंगे गोल्डन कार्ड

admin
By
admin
1 Min Read

बहराइच :- आयुष्मान भारत योजना के नोडल अधिकारी रवीन्द्र त्यागी ने बताया कि जनपद के सभी 14 ब्लॉकों में कुल 1311 परिवारों के लोगों को इस योजना में सम्मिलित किया गया है।

इसमें बहराइच सदर के 29, महसी के 202, मिहींपुरवा के 146, फखरपुर के 131, चितौरा के 127, पयागपुर के 103, कैसरगंज के 86, नवाबगंज  के 76, बलहा के 78, रिसिया के 75, तेजवापुर के 66, जरवल के 61, विशेश्वरगंज के 51, शिवपुर के 44 तथा हुजूरपुर के 35 प्रवासी कामगार परिवार के गोल्डन कार्ड बनेंगे।

इन प्रवासी कामगारों के मोबाइल नम्बरों पर आयुष्मान भारत योजना के पंजीकृत अस्पतालों में नियुक्त आरोग्य मित्र के माध्यम से कॉल कराई जा रही है, जिससे लाभार्थी सपरिवार नजदीक के अस्पताल या जिला महिला अथवा पुरुष अस्पताल आकर कार्ड बनवा लें।

रिपोर्ट गौरव शुक्ला

Share This Article