श्रावस्ती :- विकास खंड गिलौला के अंतर्गत सुबिखा गांव में बने नलकूप संख्या 31BG की नाली टूटने से किसान परेशान।
जहां प्रदेश सरकार किसानों के लिए खजाना खोल के काम कर रही है वही सिंचाई विभाग के अधिकारियों द्वारा सरकार के मंसूबों पर पानी फेरते नजर आ रहा है ।
जिले में अधिकतर नलकूपों कि नालिया टूटी पड़ी है। किसानों द्वारा नलकूप चालक व विभाग जेई SDO को कई बार अवगत कराया गया है। लेकिन विभाग द्वारा अनदेखी की जा रही है।
खेत में पानी नलकूप से लगाने को लेकर आए दिन किसानों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। नलकूप का आधा पानी ही किसान के खेतों तक पहुंच पाता है। नाली टूटने के कारण आधा पानी रास्ते में रिसाव को करके अलग बह जाता है।
इस संबंध में किसान नंदकुमार तिवारी दिनेश शुक्ला अवधेश दुबे रिंकू शुक्ला संतोष शुक्ला रमन शुक्ला विनय सुक्ला आदि सुबिखा गांव के किसानों ने अधिशासी अभियंता नलकूप खण्ड का ध्यान आकर्षित कराते हुए टूटी नालियों को सही कराने की मांग की है।
इस संबंध में जब अवर अभियंता अवधेश कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया शासन द्वारा बजट आने पर टूटी नालियों की मरम्मत कराई जाएगी।
रिपोर्ट अंकुर मिश्रा