शनिवार-रविवार बंद रहेगा व्यापार, रविवार को 4 घंटे खुलेंगी मिठाई व राखी की दुकानें

बहराइच :- रक्षाबंधन के त्यौहार पर लोगों की सुविधा के लिए जिला प्रशासन ने रविवार 2 अगस्त दोपहर 2 बजे से शाम छः बजे तक मिठाई व राखी की दुकाने खोलने की अनुमति दी है। अन्य सभी व्यवसाय पूर्व की भांति दोनों दिन बंद रहेंगे।

उद्योग व्यापार मंडल उपाध्यक्ष मनीष मल्होत्रा ने आज बताया कि शहर वासियों, मिठाई व राखी विक्रेताओं की मांगों को लेकर उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष कुलभूषण अरोड़ा के नेतृत्व में व्यापार मंडल के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को नगर मजिस्ट्रेट जय प्रकाश व सीओ सिटी टी.एन. दूबे से मुलाकात की।
व्यापारियों की मांग पर जिलाधिकारी शंभूकुमार ने रविवार को चार घंटे के लिए मिठाई व राखी की दुकानें खोलने की स्वीकृति दी है। 

अध्यक्ष कुलभूषण अरोड़ा ने लाकडाउन में उक्त राहत देने के लिए जिलाधिकारी शंभूकुमार, पुलिस अधीक्षक विपिन मिश्र, नगर मजिस्ट्रेट जय प्रकाश, सीओ सिटी टी.एन. दूबे व जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया है। अरोड़ा ने शनिवार रविवार को अन्य व्यवसाय बंद रखने के लिए प्रशासन को पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया है।

प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष कुलभूषण अरोड़ा, महामंत्री दीपक सोनी दाऊजी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बृजमोहन मातनहेलिया व उपाध्यक्ष मनीष मल्होत्रा शामिल थे।

रिपोर्ट गौरव शुक्ला

More like this

फिर खारिज हुई अधिवक्ता, अखिलेश दुबे के साथी लवी...

कानपुर। भाजपा नेता से 50 लाख रंगदारी मामले में जेल में बंद अधिवक्ता अखिलेश दुबे के साथी...

यात्रियों को नहीं भायें ​स्लीपिंग पॉड, कानपुर सेंट्रल में...

कानपुर। एक वर्ष पहले धूमधाम से कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन में शुरू की गई स्लीपिंग पॉड व्यवस्था...

कार्तिक पूर्णिमा पर भीड़ नियंत्रण में जुटी पुलिस, उपायुक्त...

कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा नदी के घाटों पर श्रद्धालुओं के जमावड़े को देखते हुए कानपुर...