रुपईडीहा(बहराइच):- भारत नेपाल सीमा पर स्थित थाना रुपईडीहा में वृहस्पतिवार की शाम ए डी जी गोरखपुर दावा शेरपा ने ज़िले के उच्चदिकारियों व एसएसबी के आला अफसरों के साथ अति आवश्यक बैठक की।दावा शेरपा ने त्योहारों के मद्देनजर भारत नेपाल सीमा की स्थिति का जायजा लिया व सीमा की सुरक्षा से जुड़े उचित उद्देश्य दिए।अयोध्या में आगामी पांच अगस्त को राम मंदिर की भूमि पूजन का कार्यक्रम है।ऐसे में बॉर्डर की परिस्थितियों का निरीक्षण के लिए आया हूँ।बैठक में एस पी बहराइच डॉ0 विपिन कुमार मिश्रा, एडिशनल एसपी अशोक कुमार, सी ओ नानपारा जंग बहादुर यादव,एस डी एम नानपारा राम आसरे वर्मा,एसएसबी की 42 वीं बटालियन के कमाण्डेन्ट प्रवीण कुमार,असिस्टेंट कमाण्डेन्ट सुमित भारद्वाज, थाना रुपईडीहा प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह ,इन्स्पेक्टर अमित कुमार तिवारी आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-रईस अहमद