बहराइच :- एडीजी गोरखपुर ने आगामी त्योहार बकरीद, रक्षाबन्धन व श्री राम मंदिर शिलान्यास के दृष्टिगत जनपद बहराइच के रूपईडीहा में की गोष्ठी, कोविड -19, सुरक्षा व्यवस्था, कानून व्यवस्था व यातायात व्यवस्था का लिया जायजा, दिए आवश्यक दिशा निर्देश।
श्रीराम मंदिर शिलान्यास दिनांक 05.08.2020 के दृष्टिगत अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन श्री दावा शेरपा द्वारा जनपद बहराइच आगमन के पश्चात आज दिनांक 30.07.2020 को कोविड-19, आगामी त्योहार बकरीद, रक्षाबन्धन व श्रीराम मंदिर शिलान्यास के दृष्टिगत थाना क्षेत्र रूपईडीहा में पुलिस अधिकारियों के साथ गोष्ठी की गयी ।
जिसमें उनके द्वारा जनपद की सुरक्षा व्यवस्था, कानून व्यवस्था व यातायात व्यवस्था के सम्बन्ध में तथा जनपद में घटित घटनाओं, अराजकतत्वों के संबंध में कृत कार्यवाही की जानकारी ली गयी, साथ ही साथ कोविड-19 के दृष्टिगत किये जा रहे बचाव/ सराहनीय कार्यो तथा कंटेनमेन्ट जोन की स्थिति के संबंध मे भी जानकारी कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
तत्पश्चात असामाजिक/ अवांछनीय तत्वों द्वारा किसी भी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न न हो एवं कानून / शान्ति व्यवस्था की स्थिति बनी रहे के परिपेक्ष्य में होटल, सराय, ढाबा, शॉपिंग माल, रेलवे स्टेशन, बस अड्डा आदि पर सघन चेकिंग अभियान चलाकर अराजक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने तथा मार्गो पर यातायात व्यवस्था सुगम बनाये रखने के संबंध मे आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
*इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ0 विपिन कुमार मिश्र,अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री अशोक कुमार, क्षेत्राधिकारी नानपारा श्री जंग बहादुर यादव, एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
रिपोर्ट गौरव शुक्ला