जिले में जारी अभियान के तहत मिल रही लगातार सफलता – NewsKranti

जिले में जारी अभियान के तहत मिल रही लगातार सफलता

admin
By
admin
1 Min Read

राजगढ़ :- जिला पुलिस कप्तान श्री प्रदीप शर्मा के कुशल निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजगढ़ श्री नवल सिंह सिसोदिया एवं एसडीओपी खिलचीपुर सुश्री निशा रेड्डी के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जीरापुर उप निरीक्षक रमाकांत उपाध्याय ने जिले में चलाए जा रहे।

स्थाई वारंटी तामिली अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई की है, वर्ष 2019 में जारी प्रकरण क्रमांक 54/15 धारा 379, 34 भादवि में फरार चल रहे।

आरोपी सुजान सिंह पिता हरीसिंह सोंधिया उम्र 30 साल निवासी ग्राम मारु बडलिया, चौकी बीजा नगरी, थाना बडोद जिला आगर मालवा पर मुखबिरों के माध्यम से निरंतर निगरानी रखते हुए वारंटी को घेरा बंदी कर पकड़ने में जीरापुर पुलिस को सफलता प्राप्त हुई है। वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायालय जीरापुर पेश किया गया।

- Advertisement -

उक्त कार्रवाई में एसएचओ उनि रमाकांत उपाध्याय ,उनि जितेंद्र अजनारे , आरक्षक 689 श्रीकांत, आरक्षक 900 विष्णु,आरक्षक 381 पवन ,आरक्षक 670 मिथुन ,आरक्षक 439 सुमित आरक्षक 237 गणेश की विशेष भूमिका एवं सराहनीय योगदान रहा है।

रिपोर्ट होकम मालवीय

Share This Article